10 साल के बेटे का फैसला, अब मां की चिता की राख मिलाकर लगाऊंगा
चार दिन पहले हलालपुर के पास लाे-फ्लाेर बस से उतरने के दाैरान हुए हादसे में घायल हुई दिशा छवानी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उन्हें हमीदिया में भर्ती कराया गया था। दिशा काे शनिवार सुबह डॉक्टरों ने ब्रेन डेड घाेषित कर दिया था, सड़क हादसे में उनके लिवर और किडनी सहित दूसरे अंग भी क्षतिग्रस्त हाे गए थे…